रतलाम। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 06 जनवरी से आयोजित किये गये है जो 27 मार्च तक चलेंगे। जिसके अन्तर्गत आज 14 जनवरी मंगलवार को विनोबा नगर पानी की टंकी के पास आयोजित किया जाएगा ।
आयोजित शिविर में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकरण, जलकर, दुकान, गुमटी किराया, लायसेंस शुल्क एवं विकास शाखा से संबंधित भवन की किश्त तथा भू-भाटक की बकाया राशि जमा करा सकेगें।
वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 व 5 के लिये आज 14 जनवरी मंगलवार को विनोबा नगर पानी की टंकी के पास, वार्ड क्रमांक 6 व 7 के लिये 15 से 16 जनवरी तक अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 9 व 10 के लिये 17 व 20 जनवरी को तिरूपति नगर, वार्ड क्रमांक 8 के लिये 21 जनवरी को कोमल नगर, वार्ड क्रमांक 9 व 10 के लिये 22 से 23 जनवरी तक मार्निग स्टार स्कूल, वार्ड क्रमांक 9 व 10 के लिये 24, 25 व 27 जनवरी को कस्तुरबा नगर सारस्वतजी के मकान के सामने, वार्ड क्रमांक 9 व 10 के लिये 28 जनवरी को प्रियदर्शनी नगर, वार्ड क्रमांक 11 व 12 के लिये 29 व 30 जनवरी को डोंगरे नगर में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है।
निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि निगम द्वारा उक्त शिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये है इन आयोजित शिविरों में बकायादार अपनी बकाया राशि जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें।
आज मंगलवार को विनोबा नगर पानी की टंकी के पास लगेगा निगम का बकाया वसूली शिविर